1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर

लक्ष्मी धनगर, समाजसेवी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अलीगढ़  ने 01 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर छर्रा विधानसभा  गाँव बरहद  में संगोष्ठी कर लोगों को एड्स प्रति समाज में फैली भ्रांतियों की जानकारी दी. एडस एचआईवी वायरस के कारण होता है। इसके कारण व्यक्ति की बीमारियों से लड़ने की क्षमता खत्म हो जाती है।  उन्होंने बताया कि बुखार, पसीना आना, ठंड लगना, थकान, भूख कम लगना, वजन घटना, उल्टी-दस्त लगना, सांस लेने में परेशानी, शरीर में चकते होना इत्यादि एचआईवी के लक्षण होते है। 1 दिसंबर का उद्देश्य लोगो को इस बीमारी से जुड़े लक्षणों के प्रति जागरूक करना होता है। एचआईवी के प्रति जागरूकता लाने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। सावधानी और बचाव ही इसका बेहतर उपाय है। यह बीमारी हाथ मिलाने, गले लगने या एक दूसरे के साथ रहने से नहीं फैलती। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा एचआईवी की जांच एवं इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है।सुर्यपाल प्रधानजी,मूलचन्द ,सौदान सिंह,प्रेमसिंह,कैन्हीयालाल,जितेन्द्र,मुनेश,बाबूलाल,सियाराम,विजेंद्र सिंह प्रधान जी, ब्रजमोहन धनगर,  इत्यादि उपस्थित थे.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।