थाली में छोड़ रहे झूठा भोजन, तो जरूरतमंदों को मार रहे हकः प्रो. एसपी सिंह बघेल

सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्री समिति की पहल उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में का समर्थन किया है। शुक्रवार को लंगड़े की चौकी स्थित उत्सव मैरिज होम में आयोजित उत्तर प्रदेश वेडिंग इंडस्ट्री समिति की ओर से आयोजित व्यापारिक परिचर्चा और अभिनंदन समारोह में प्रो. बघेल विचार व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि समिति की इस पहल को प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पुरजोर तरीके से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैवाहिक स्थलों में पहुंचने वाले मेहमानों को यह समझना होगा कि अगर हम थाली में झूठा भोजन छोड़ते हैंं, तो कई जरूरतमंदो का हक मार रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भोजन के सर्विग स्टाफ को भोजन अधिकता में नहीं बनाए जाने की सलाह दी।

विशिष्ट अतिथि मेयर नवीन जैन ने कहा कि कोरोना काल में सघर्ष समिति की ओर जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह सराहनीय हैं। उन्होंने कहा की पहली बार ऐसा हो रहा है कि वैवाहिक और मांगलिक आयोजनों के व्यापारियों को पहली बार एक प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। मेयर जैन ने हर दिन शुभ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिल्ली जैसे देश के तमाम बड़े शहरों में लोग अपनी सुविधा के अनुसार विवाह की तिथि तय करते हैं। हर दिन शुभ जैसे प्रयासों को अगर समिति पूरी तरह से लागू कराने में सफल होती है, तो सहालगों के दौरान घंटों तक लगने वाले जाम से काफी हद तक मुक्ति मिल सकेगी।

समारोह में सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और मेयर नवीन जैन ने इतना लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में और हर दिन शुभ का पोस्टर विमोचन किया गया। इसके साथ ही समारोह में संघर्ष समिति की ओर से तैयार की गई गाइडलाइन को सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रो. एसपी सिंह बघेल और मेयर नवीन जैन का समन्वयक मनीष अग्रवाल ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। संचालन संदीप उपाध्याय ने किया। इस दौरान संघर्ष समिति के संरक्षक रमाशंकर गोयल, व्यवस्थापक संजय अग्रवाल, वरिष्ठ पदाधिकारी पवन कुमार सियाराम, आशीष बंसल, तरुण अग्रवाल, भरत शर्मा, मोहन सैनी, संजय गोयल, कुलदीप पालीवाल, अनिल कुमार गोयल, विक्रांत शर्मा, सुनील शर्मा, जतिन अरोड़ा, शिविर जैन, निधि सोनी, महिमा शर्मा, स्वनिल कुलश्रेष्ठ, रामेश्वर परिहार, नंदू आसवानी आदि मौजूद रहे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।