भारत के पहले कन्कशन सब्सटीट्यूट बने चहल

कैनबरा : टीम इंडिया के लेग स्पिनर युवजेंद्र चहल आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच के दौरान शुक्रवार को कन्कशन सब्सटीट्यूट बनने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। भारत ने यह मैच 11 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के लिए चहल को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया था। लेकिन आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी के दौरान सिर में चोट लग गयी थी और वह फील्ंिडग करने नहीं उतरे। टीम ने जडेजा की जगह कन्कशन सब्सटीट्यूट के रुप में चहल को शामिल किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमानुसार कोई भी टीम कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर ही किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि इस फैसले का आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लेंगर ने विरोध किया और उनकी मैच रेफरी डेविड बून के साथ बहस भी हुई। लेकिन लेंगर के विरोध को खारिज करते हुए चहल को टीम में शामिल करने की मंजूरी दी गयी। चहल को टीम में शामिल करना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहा और उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके तथा चुनौतीपूर्ण स्कोर का बचाव करते हुए मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। चहल ने कप्तान आरोन फिंच (35), स्टीवन स्मिथ (12) और मैथ्यू वेड (सात) के विकेट लिए। चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।