आयुर्वेद डॉक्टर को सर्जरी की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ देश भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा आर्युवेद डॉक्टरों को सर्जरी करने की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और विरोध कर रहे अन्य डॉक्टर सरकार के इस फैसले को ‘मिक्सोपैथी’ बता रहे हैं. आईएमए के आह्वान पर शुक्रवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच सभी कोविड और इमरजेंसी को छोड़कर सभी सेवाओं का बहिष्कार किया गया.

आईएमए का कहना है कि आयुर्वेद पोस्टग्रेजुएट को सर्जरी करने की अनुमति देना इस देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को ‘खराब’ करने का एक ‘खुला प्रयास’ है. आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा ने का कहना है, “एक डॉक्टर को बनने में सालों-साल लगते हैं. ‘मिक्सोपैथी’ बनाकर हम क्या हासिल करना चाह रहे हैं?” उन्होंने कहा कि आईएमए किसी भी तरह की चिकित्सा पद्धति के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसके घालमेल करने के खिलाफ है.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।