केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापिस लेने की मांग की

अलीगढ  ::: लक्ष्मी धनगर,पूर्व सांसद प्रत्याशी अलीगढ ने विजयगढ़ क्षेत्र के गाँव मतवारी में किसानों के साथ तीन नये कृषि कानूनों जिनमें 1).कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, 2).आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन  3).मूल्य आश्वासन पर किसान (संरक्षण एवं सशक्तिकरण) समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश इत्यादि के बारे में चर्चा की, सभी का मत था तीनों कृषि कानूनों से देश में मंडी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी इससे किसानों को भारी परेशानी होगी, पूंजीपतियों व बिचौलियों को लाभ होगा. विदेशों विषेशकर अमेरिका व यूरोप में इस तरह के कानून पहले ही असफल हो चुके हैं, किसानो में आत्महत्या की दर बढ़ेगी. पूँजीपति फसलों की जमाखोरी करेंगे, जब चाहे महंगाई को नियंत्रित करेंगे. देश की अर्थव्यवस्था व शक्ति पूंजीपतियों के हाथ में चली जायेगी जोकि लोकतंत्र के लिए आत्मघाती होगा. केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापिस लेने की मांग की. इस दौरान महिपाल सिंह,रामवीर,रामबाबू  मस्टर,विनोद,विजेंद्र सिंह प्रधान जी,ज्ञान सिंह फौजी,ब्रजमोहन धनगर  इत्यादि उपस्थित थे.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।