हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत बिगड़ी, मेदांता में किया गया शिफ्ट

कोरोना पॉजिटिव हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की हालत बिगड़ने के बाद मंगलवार को उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. पीजीआई रोहतक में हालत खराब होने के बाद उन्हें यहां पर लाया गया है. अनिल विज को मेदांता में रात 9 बजकर 8 मिनट पर लाया गया. उन्हें वहां पर डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है.

 

इससे पहले, अनिल विज को अंबाला के सिविल अस्पताल से पीजीआई रोहतक में शिफ्ट किया गया था. गौरतलब है कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 67 वर्षीय पहले वालेंटियर के तौर पर अनिल विज ने वैक्सीन का पहला डोज लिया था. इसके कुछ दिन बाद ही 5 दिसंबर को वह कोरोना संक्रमित हो गए.

 

कोवैक्सीन को भारत बायोटेक की तरफ से तैयार किया जा रहा है. उन्हें अंबाला कंटोनमेंट के सिविल अस्पताल मे 20 नवंबर को कोरोना का टीका लगाया गया था.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।