अखिलेश का वैक्सीन लगवाने से इंकार, उमर अब्दुल्ला बोले- खुशी से लगवाऊंगा

देश में कोरोना वैक्सीन की शनिवार से ड्राई रन की शुरुआत हुई. इस बीच वैक्सीन पर सियासत की खिचड़ी भी पकने लगी. नेता हैं तो सियासी जुबान तो चलेगी ही. वैक्सीन पर सियासत की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने की. वही, उनके इस बयान को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खारिज कर दिया. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जितने लोग वैक्सीनेशन करवाएंगे, देश अर्थव्यवस्था के लिए उतना अच्छा है. वैक्सीन किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं है. ये मानवता के लिए है जितनी जल्दी ये अतिसंवेदनशील लोगों तक पहुंचेगी, उतना अच्छा है.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।