कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए 23,000 वालंटियर्स की भर्ती

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण की ट्रायल प्रक्रिया जारी है. इस बीच भारत बायोटेक ने घोषणा की है कि ट्रायल के लिए 23,000 वॉलंटियर्स की भर्ती हो चुकी है. साथ ही ट्रायल के लिए 26,000 वालंटियर्स के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रगति जारी है.

कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल नवंबर के मध्य में शुरू हुआ, जिसका लक्ष्य रहा कि पूरे देश में 26,000 वालंटियर्स की ट्रायल किया जाए. यह COVID19 वैक्सीन के लिए भारत का पहला और तीसरे चरण का एकमात्र प्रभावकारिता अध्ययन है. साथ ही भारत में किसी भी वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए अब तक का सबसे बड़ा ट्रायल है.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।