गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे में फरार ठेकेदार पर 25 हजार का इनाम घोषित

गाजियाबाद: मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को लेकर फरार ठेकेदार अजय त्यागी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. गाजियाबाद के एसएसपी ने इसका एलान किया है. आपको बता दें कि रविवार को मुरादनगर की श्मशान घाट का लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद श्मशान घाट के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने की बात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ठेकेदार की तलाश कर रही है.

ठेकेदार अब भी फरार

 

दरअसल श्मशान घाट की गैलरी का निर्माण लगभग 2 महीने पहले ही पूरा हुआ था और लेंटर 15 दिन पहले ही खुला था. इसके लिए 55 लाख रुपये का ठेका दिया गया था. जिस तरह की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया, उस पर मौके पर आई एनडीआरएफ की टीम ने भी सवाल भी उठाए हैं. इस मामले में गाज़ियाबाद पुलिस ने मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद नगर पालिका के 3 अधिकारियों, ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह और सुपरवाइजर आशीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी फरार है.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।