अमेरिका को क्यों खटकती है एस-400 डील, करार पर आगे बढ़ा भारत तो क्या लगेगा प्रतिबंध?

नई दिल्ली : अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि भारत यदि रूस से एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की यदि खरीद करता है तो उसे अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा सकता है। हालांकि यह रिपोर्ट आधिकारिक नहीं है फिर भी प्रतिबंध की चर्चा ने एक बार फिर जोर पकड़ ली है। यूएस कांग्रेस की एक स्वतंत्र रिसर्च इकाई सीआरएस ने कांग्रेस को सौंपी गई अपनी ताजी रिपोर्ट में कहा है कि 'भारत पहले से ज्यादा तकनीकी साझेदारी एवं सह-उत्पादन की दिशा में काम करने को उत्सुक है जबकि अमेरिका भारतीय रक्षा नीतियों में ज्यादा सुधार एवं उसके रक्षा क्षेत्र में ज्यादा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश चाहता है।'

कांग्रेस सदस्यों के लिए तैयार इस रिपोर्ट में भारत को आगाह करते हुए कहा गया है कि 'वायु रक्षा प्रणाली एस-400 खरीदने के लिए रूस के साथ भारत की अरबों डॉलर की डील काउंटरिंग अमेरिका एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन एक्ट के तहत नई दिल्ली पर प्रतिबंध लगा सकती है।' सीआरएस की यह रिपोर्ट न तो आधिकारिक है और न ही यह कांग्रेस सदस्यों के विचारों को प्रदर्शित करती है। यह रिपोर्ट सूझबूझ भरे फैसले लेने के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञों की तरफ से तैयार की गई है।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।