कोरोना वैक्सीन के बारे में बोले स्वास्थ्य मंत्री, अफवाहों से बचें,

नई दिल्ली: देशभर में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का महाभियान शुरू हो जाएगा। इससे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टीकाकरण के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर किया है। डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, कोरोना का टीका लेने के बाद आए हल्के बुखार को कोरोना का लक्षण नहीं समझना चाहिए। वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स के बारे में सवालों के जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने ये जवाब दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कुछ लोगों व्यक्तियों को साइड-इफेक्ट्स के तौर पर हल्का बुखार हो सकता है। साथ ही इंजेक्शन के स्थान पर दर्द और शरीर में दर्द हो सकता है। हालांकि ये अन्य टीकों में भी होते हैं। ये दुष्प्रभाव अस्थायी हैं और कुछ समय बाद अपने आप चले जाएंगे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।