प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- शिक्षा, कृषि, श्रम के क्षेत्र में सुधार छात्रों,

ई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार द्वारा शिक्षा, कृषि और श्रम के क्षेत्र में किए गए सुधार छात्रों, किसानों और देश के युवाओं की अत्यंत मदद करेंगे. उनके मुताबिक सुधार की प्रक्रिया पहले ''राजनीतिक सहूलियतों'' की बंधक हुआ करती थीं. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत 2020 में कोरोना महामारी के दौरान दुनिया को जीवन-रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराकर ''विश्व के औषधालय'' के रूप में उभरा और इस दौरान अपने देश में भी दवा की कोई कमी नहीं होने दी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- तीनों क्षेत्रों में सुधार लक्षित समूहों को नए विकल्प देगाः
मनोरमा वार्षिकांक के लिए लिखे एक आलेख में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तीनों क्षेत्रों में सुधार लक्षित समूहों को नए विकल्प देगा और उनका सशक्तीकरण करेगा. ज्ञात हो कि मनोरमा वार्षिकांक छात्रों के बीच खासा लोकप्रिय है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- भारत अब आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा हैः
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आलेख में कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सुधार विकासकी प्रक्रिया को मजबूत कर रहे हैं. पहले सुधार राजनीतिक सहूलियतों का बंधक हुआ करता था. उन्होंने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भरता के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अत्यधिक वैश्विक व्यवसाय को आकर्षित कर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की भूमिका को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि आज भारत में रिकार्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आ रहा है.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।