भारत में बढ़ रही है ब्रिटेन के कोरोना स्ट्रेन संक्रमितों की संख्या, 114 पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के ब्रिटेन में मिले नए स्वरूप (New Strain) से संक्रमित लोगों की संख्या 114 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और राज्यों को नियमित परामर्श जारी किया जा रहा है. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के ब्रिटेन में मिले नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या इस समय 114 है.

मंत्रालय ने इससे पहले कहा था कि इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों में एकल कक्ष पृथक-वास में रखा गया है. बताया गया कि इन लोगों के करीबी संपर्क में आए लोगों को भी पृथक रखा जा रहा है और इनके संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है जिनमें सह-यात्री, परिवार के सदस्य तथा अन्य शामिल हैं. अन्य नमूनों की भी 'जीनोम सीक्वेंसिंग' जारीमंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही अन्य नमूनों की भी 'जीनोम सीक्वेंसिंग' जारी है. इसने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और निगरानी, रोकथाम तथा जांच के सिलसिले में राज्यों को नियमित रूप से परामर्श जारी किया जा रहा है और नमूने 'इंडियन सार्स-कोव2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम' प्रयोगशालाओं में भेज जा रहे हैं.

कल से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सिनेशन कार्यक्रम
इस बीच भारत शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सिनेशन कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. इसके लिए कोवैक्सीन और कोविशील्ड के डोज पूरे देश के शहरों में पहुंचाए जा रहे हैं. शुरुआती चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सिनेशन किया जाना है.

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।