विवाह योग्य युवक-युवतियों तथा  उनके परिजनों की पारिवारिक परिचय संगोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न

लखनऊ फरवरी। पाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों तथा उनके परिजनों का पारिवारिक परिचय कराने हेतु 4वीं संगोष्ठी का आयोजन रविवार 31 जनवरी 2021 को पाल टेन्ट हाउस प्रांगण, कल्ली पश्चिम, पीजीआई के निकट, रायबरेली रोड, लखनऊ में कोरोना के निर्देशों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। संगोष्ठी का शुभारम्भ बालक प्रथम भारद्वाज द्वारा मधुर स्वर में गाये गये भजन रधुपति राघव राजा राम से हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री इन्द्र मोहन पाल द्वारा की गयी। इस अवसर पर जय जगत के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए  प्रेरणादायी चित्रों, पुस्तकों तथा बुके की जगह बुक देने से ओतप्रोत फोटो की भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन भी सभी ने किया। 
    यह संगोष्ठी मातु अहिल्या बाई होलकर के वसुधैव कुटुम्बकम्, पारिवारिक एकता, विश्व एकता तथा सार्वभौमिक जय जगत के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए समर्पित थी। संगोष्ठी में विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता तथा उनके परिजनों ने अपना पारिवारिक परिचय दिया। इस संगोष्ठी का आयोजन पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट द्वारा किया गया था। 
    संगोष्ठी का शुभारम्भ लोकमाता अहिल्या बाई होलकर तथा सभी महान धर्मों के ईश्वरीय संदेशवाहकों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके तथा पुष्प अर्पित करके श्री राजेश पाल, रायबरेली, मेजबान श्री अजय कुमार, वीरेन्द्र कुमार पाल आदि द्वारा हुआ। संगोष्ठी का संचालन तथा संयोजन पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के एडीटर इन चीफ श्री प्रदीपजी पाल ने बड़े ही संतुलित तथा कुशलता के साथ किया। उन्होंने माता-पिता तथा परिजनों  से अपने विवाह योग्य बेटों तथा बेटियों के साथ बायोडाटा तथा फोटो के साथ आगामी संगोष्ठियों में शामिल होने का का हार्दिक निवेदन किया। 
    समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री उमा शंकर पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, उत्तर प्रदेश ने तथा विशेष अतिथि श्री धर्म राज पाल, विकास अधिकारी, जीवन बीमा निगम, लखनऊ ने पारिवारिक एकता के विचारों से सभी का सारगर्भित मार्गदर्शन किया। साथ ही उन्होंने पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट को समाज का एक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच बनाने के लिए संकल्पित होने के लिए सभी को प्रेरित किया। संगोष्ठी में लखनऊ सहित कन्नौज, रायबरेली आदि पड़ोसी जिलों के परिवारजनों ने अपनी उपस्थिति समय से पधारकर दर्ज की। मुख्य अतिथि तथा विशेष सहयोगी इं. राम निवास पाल को विश्व एकता तथा पारिवारिक एकता से ओतप्रोत प्रेरणादायी पुस्तकें भेंट की गयी। प्रचारक प्रताप सिंह को प्रेस कार्ड देकर सम्मानित किया गया।  
    उल्लेखनीय है कि पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट ने अल्प समय में समाज में अपना सम्मानजनक स्थान बना लिया है। इस वेबसाइट के माध्यम से वाट्सअप, फेसबुक तथा प्रिन्ट मीडिया के द्वारा सामाजिक, पारिवारिक तथा वैवाहिक रिश्ते तलाशने की उल्लेखनीय सेवायें की जा रही हैं। स्वतंत्र पत्रकारिता के माध्यम से समाज को जोड़ने के इस अभिनव अभियान को आर्थिक सहायता देने के लिए आप इसके सम्मानीय सदस्य, सम्मानीय संरक्षक तथा अपने संस्थान के विज्ञापन देकर इससे जुड़ सकते हैं। समाज के सकारात्मक समाचारों को इस वेबसाइट में विशेष स्थान दिया जाता है।   
    विशेष अतिथि के रूप में पधारे यूट्यूब केब सिंगर विनोद जी शर्मा, पुत्र शहीद वासुदेव शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। सिंगर विनोद जी ने अपनी मधुर आवाज में गाई अपनी विशिष्ट गायन शैली द्वारा सभी का मनमोह लिया। आपके प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइव करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। गीतकार श्री राम भरोसे शर्मा की भावी वर-वधु के लिए रचित कविता संचालक प्रदीपजी ने पढ़कर सुनाई। 
    संगोष्ठी में वरिष्ठ समाजसेवी रामेन्द्र सिंह पाल, छिबरामऊ कन्नौज, इं. राम निवास पाल, इं. कुमरेश कुमार, अरलेश पाल, एडवोकेट अजय प्रकाश पाल, गोपी पाल, श्री जगजीवन पाल, श्री शिव बालक पाल, पूर्व आर्मी मेन, नीलमथा/विजय नगर, श्री श्रीराम पाल, संचालक, स्वामीजी इंटरप्राइजेज, यश करन पाल, अमर पाल, कल्ली पश्चिम, रमेश बाबू पाल, मुन्ना लाल पाल, छेदा लाल पाल, आर.के. भारती, जीत बहादुर तिवारी, राम चन्द्र पाल, ओमकार सिंह पाल, अजय पाल, अवनीश पाल, दीपक सिंह, प्रताप सिंह, मुन्ना लाल गौतम, वीरेन्द्र शर्मा, भीखा लाल पाल, राजेन्द्र कुमार पाल, रायबरेली, आशीष पाल, के.के. पाल आदि ने अपने विवाह योग्य परिवारजनों का परिचय सभी को दिया।   
    श्री विश्व पाल, मीडिया प्रभारी एवं प्रबन्धक, पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट ने संगोष्ठी के प्रचार-प्रसार एवं सुव्यवस्था में अपना विशेष योगदान दिया। संगोष्ठी का समापन भजन से हुआ। संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए सह-संयोजिका एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती उमा जी पाल, पूर्व महामंत्री, पाल बघेल महिला महासभा, उत्तर प्रदेश ने तथा मेजबान श्री वीरेन्द्र कुमार पाल ने सभी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। 
    संगोष्ठी के अन्त में आगामी पारिवारिक एकता परिचय संगोष्ठी का आयोजन रविवार 7 फरवरी 2021 को ठीक अपरान्हः 1.00 बजे से सांय 4.30 बजे तक श्री शिव बालक पाल, पूर्व आर्मी मेन के आवास सेक्टर-बी, नियर यूनियन बैंक, विनायक द्वार, विजय नगर, नीलमथा, केन्ट. लखनऊ वाट्सअप/मोबाइल 98897-84313 में किया गया है। संगोष्ठी के मेजबान वरिष्ठ समाजसेवी श्री जगजीवन पाल तथा श्री शिव बालक पाल ने उपस्थित सभी परिवारजनों को आमंत्रण पत्र तथा पारिवारिक एकता का पर्चा सादर वितरित किया। 
    देश के अन्य जिलों के पाल वल्र्ड वेबसाइट के सम्मानीय सदस्य, विशेष सदस्य तथा संरक्षकों के परिवारजनों के बायोडाटा पढ़कर सुनाये गये। 

भवदीय
विश्व पाल, मीडिया प्रभारी 
मोबाइल/वाट्सअप 93355 54711

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।