लोकसभा में राहुल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

नई दिल्ली। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 11 फरवरी 2021 को विशेषाधिकार का गंभीर उल्लंघन किया और सदन की अवमानना की।

जायसवाल ने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा था कि इस बजट से स्पष्ट है कि हम आपदा को अवसर के रूप में ले रहे हैं। बजट में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए बहुत अधिक धन उपलब्ध कराया गया है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। जायसवाल ने कहा कि बिहार चुनाव में कोरोना वायरस के मुफ्त टीके का वादा किया गया तो लोग कहते थे कि कहां से यह वादा पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हम इस वादे को पूरा कर रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि बजट में एमएसपी को लेकर प्रावधान किया गया है, इस पर तो किसान आंदोलन खत्म हो जाना चाहिए था।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।