एक हफ्ते के अंदर भूकंप का दूसरा झटका, बिहार की धरती हिली

नई दिल्ली: एक हफ्ते के भीतर भारत में दूसरा भूकंप आया। इस बार भूकंप के झटके बिहार में महसूस किए गए हैं। इससे पहले 12 फरवरी की रात जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटकों ने उत्तर भारत को थर्रा दिया था। इसके बाद जापान में भी तेज भूकंप की खबर सामने आई थी।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 9:23 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। पटना में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद ऐहतियात के तौर पर लोग बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। बिहार की राजधानी पटना के अलावा राज्य के कई जिलों से भूकंप आने की सूचना है।

पटना के बोरिंग रोड, फुलवारीशरीफ, इंद्रपुरी, बेउर, सिपारा, जंक्शन, राजीव नगर और एम्स आदि इलाके के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप आने की सूचना मिलते ही लोग एक दूसरे को फोन करने लगे।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।