भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा- कांग्रेस अक्सर देश तोड़ने वालों के साथ खड़ी दिखती है

कृषि कानून विरोधी आंदोलन से संबंधित टूलकिट पर्यावरणवादी ग्रेटा थनबर्ग से शेयर करने की आरोपित दिशा रवि की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की आजादी से जोड़ रही कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से भारत विरोधी तत्वों के साथ खड़ी होती रही है। आश्चर्य की बात यह है कि इन विपक्षी दलों को यह तो अच्छा लगता है कि भारत रत्न लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर के ट्वीट की जांच हो, लेकिन आंदोलन की आड़ में उपद्रव का खाका बनाने वालों पर कार्रवाई मंजूर नहीं है।

पात्रा ने कहा- टूलकिट बनाने वालों ने गणतंत्र दिवस पर उपद्रव की रणनीति तय की थी

पात्रा ने कहा कि टूलकिट बनाने वालों ने न सिर्फ गणतंत्र दिवस के दिन उपद्रव की रणनीति तय की थी बल्कि उनके तार खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन पीजेएफ से भी जुड़े हैं। जब लालकिले पर तिरंगे का अपमान हुआ तो विपक्ष समेत सभी दलों ने दोषियों पर कार्रवाई की बात की थी, लेकिन अब जब पुलिस काम कर रही है और साजिशकर्ताओं को पकड़ा जा रहा है तो अभिव्यक्ति की आजादी का शोर मचाया जा रहा है। पात्रा ने कहा कि स्वतंत्रता की आड़ में गुंडागर्दी और देश विरोधियों को शह देने से पहले कांग्रेस को बार-बार सोचना चाहिए।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।