लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के चित्र के समक्ष दीप जलाकर

पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट के प्रधान कार्यालय 901 आशीर्वाद, उद्यान-2, एल्डिको, रायबरेली रोड, लखनऊ में  श्री अरविन्द किशोर पाल, क्लास वन आफीसर, भारतीय जीवन बीमा निगम, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश, श्री श्रीराम पाल, प्रोपराइटर, स्वामीजी इण्टरप्राइजेज, लखनऊ, इं. कृष्ण कान्त पाल का स्वागत प्रदीपजी, एडीटर इन चीफ तथा श्रीमती उमाजी पाल ने किया। वसुधैव कुटुम्बकम् की प्रेरणा लोकमाता अहिल्या बाई होलकर के चित्र के समक्ष दीप जलाकर तथा फूलमाला पहनाकर ‘‘अन्धकार को क्यों धिक्कारे अच्छा है एक दीप जलाये’’ का संदेश समाज को दिया गया। इस अवसर पर आप परिजनों को हरिकमल दर्पण साप्ताहिक समाचार पत्र तथा गड़रिया महासभा, कानपुर द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर सादर भेंट किया गया।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।