जिमनास्टिक में सी.एम.एस. छात्रा ने बनाये दो वर्ल्ड रिकार्ड

लखनऊ, 4 मार्च।सिटी मोन्टेसरीस्कूल, गोमतीनगर प्रथमकैम्पस कीकक्षा-6 कीप्रतिभाशाली छात्रा आरना ओम सिंहने जिमनास्टिकमें दोवर्ल्ड रिकार्डकायम करअन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ कानाम रोशनकिया है।आरना नेयह उपलब्धिअपनी असाधारणएथलेटिक क्षमताऔर दृढ़संकल्प कापरिचय देतेहुए मात्र 11 वर्ष, 11 महीने और 11 दिन कीउम्र मेंकार्टव्हीलिंग के क्षेत्र में अर्जितकी है।सी.एम.एस. कीइस प्रतिभाशालीछात्रा नेजहाँ एकओर आश्चर्यजनकरूप सेमात्र 60 सेकेण्डमें 45 कार्टव्हील्सको सफलतापूर्वकपूरा करइतिहास रचाहै तोवहीं दूसरीओर, 4 मिनटसे भीकम समयमें 135 कार्टव्हील्सपूरी करयोगासना बुकऑफ वर्ल्डरिकार्ड मेंअपना नामदर्ज करायाहै। आरनाके इनदोनों वर्ल्डरिकार्डस कोयोगासना बुकऑफ वर्ल्डरिकार्ड काउन्सिलद्वारा आधिकारिकरूप सेमान्यता प्रदानकी गईहै। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधीकिंगडन नेआरना कीइस अभूतपूर्वउपलब्धि परहार्दिक प्रसन्नताव्यक्त करतेहुए उसकेउज्जवल भविष्यकी कामनाकी है, साथ हीविद्यालय कीप्रधानाचार्या व शिक्षकों का हार्दिकआभार व्यक्तकिया है।अभी हालही मेंआयोजित एकसम्मान समारोहमें आरनाको उसकीअभूतपूर्व उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्रप्रदान करसम्मानित कियागया। इसअवसर परयोगासना बुकऑफ वर्ल्डरिकार्ड काउन्सिलके फाउण्डरएवं सी.ई.ओ. आचार्यश्री डा. यश पाराशरएवं यूपीओलम्पिक एसोसिएशनके वरिष्ठअधिकारियों समेत कई प्रख्यात हस्तियाँउपस्थित रहीं।

पाल वर्ल्ड टाइम्स की खबरों को शेयर करें और सोशल मीडिया पर भी फॉलो करना न भूलें।